Uttrakhand: आउटसोर्स से योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
शुभमन गील की टीम ने एडबेस्टन में रचा इतिहास,हासिल किया अब तक की सबसे बड़ी जीत
India vs England, 2nd Test Day 5, LIVE Updates: शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे मुकाबले में 336 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यह एजबेस्टन के मैदान पर भारत की पहली जीत है. भारत इस मैदान पर इससे पहले कभी नहीं जीता था. आकाश दीप के 6 विकटों के दम पर भारत सीरीज में 1-1 से बराबरी करने में सफल हुआ. आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट लिए. यह मैच कई मायनों में इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा. जिस तरह से गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली, पहली पारी में जायसवाल और रवींद्र जडेजा के अर्द्धशतक, बुमराह की गैरमौजूदगी में जिस तरह से आकाश दीप और सिराज ने पहली पारी में गेंदबाजी की, फिर हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की 303 रनों साझेदारी, 10 विकेट झटके, ऋषभ पंत की पारी, भारत द्वारा पहली पारी में 587 रन और दूसरी पारी में 427 रन बनाना.
बता दें, भारत को नौंवी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई, जिन्होंनो जोश टंग का शिकार किया. लंच के बाद आकाश दीप ने भारत को आठवीं सफलता दिलाई है. उन्होंने जेमी स्मिथ को अपने जाल में फंसाकर अपना पंजा जड़ा है. उनसे पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रिस वोक्स को आउट किया. भारत बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत से अब सिर्फ दो विकेट दूर है. इससे पहले लंच तक, इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए.
बारिश के कारण करीब दो घंटे की देरी से खेल शुरू हुआ. हालांकि, आकाश दीप ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए ओली पोप और हैरी ब्रूक को आउट किया.इसके बाद जेमी स्मिथ और बेन स्टोक्स ने 70 रनों की साझेदारी कर भारत की टेंशन बढ़ाई. हालांकि, लंच से पहले के आखिरी ओवर में सुंदर ने स्टोक्स को पवेलियन भेजकर भारत को जीत के करीब ला दिया. इंग्लैंड की आधी टीम 83 के स्कोर पर पवेलियन लौटी. भारत आज तक एजबेस्टन में जीत दर्ज नहीं कर पाया है और ऐसे में उसकी कोशिश इस मैदान पर पहले जीत दर्ज करने की होगी. भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट दिया था. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 72/3 है.
Add Comment