Breaking News :

Uttrakhand: आउटसोर्स से योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

नियमित रूप से पद्मासन करने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को कई लाभ

अपनी त्वचा को साफ और चमकदार रखने के लिए करे सुबह से शाम ये 6 काम

महादेव का पवित्र महीना सावन विशेष: महादेव के गले में विराजित नागदेव, जानें इसके पीछे की कथा

शुभमन गील की टीम ने एडबेस्टन में रचा इतिहास,हासिल किया अब तक की सबसे बड़ी जीत

शुभमन गील की टीम ने एडबेस्टन में रचा इतिहास,हासिल किया अब तक की सबसे बड़ी जीत

देवशयनी एकादशी आज: जानिए व्रत की पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त, पारण का समय और धार्मिक महत्व

"नमक उत्पादन सहकारी आंदोलन से अछूता था,वह कमी पूरी हुई : अमित शाह

17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी,हुआ जोरदार स्वागत

Uttrakhand: विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स 2025: उत्तराखंड के फायरफाइटर्स ने भारत का गौरव बढ़ाया

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Sunday, 06 July 2025

Uttrakhand: विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स 2025: उत्तराखंड के फायरफाइटर्स ने भारत का गौरव बढ़ाया

विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स 2025 में उत्तराखंड के फायरफाइटर्स ने भारत का गौरव बढ़ाया। उन्होंने पहली बार इस गेम्स में प्रतिभाग कर 9 पदक अपने नाम किये और भारत का नाम मैडल टैली में आगे किया। 

बर्मिंघम, अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में पहली बार भाग ले रहे उत्तराखंड फायर सर्विस के जवानों ने अद्भुत साहस, सहनशक्ति और अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए भारत और उत्तराखंड का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से उत्तराखंड फायर एवं इमरजेंसी सेवा में गर्व और उत्सव का माहौल है।

         इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 70 से अधिक देशों के 8500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारत की ओर से चार उत्तराखंड के अग्निशमन कर्मी टीम इंडिया का हिस्सा बने, और यह पहली बार था जब उत्तराखंड फायर सर्विस के फायरफाइटर्स ने इस वैश्विक खेल महाकुंभ में भागीदारी की। 04 फायर फायरटर्स में एक पुरूष तथा तीन महिला फायर फाइटर्स थी। टीम के कुल 09 पदकों में से 2- स्वर्ण पदक, 3-रजत पदक तथा 4-कांस्य पदक शामिल रहे। 

फायर सर्विस चालक दिनेश चंद्र भट्ट ने अल्टीमेट फायर फाइटर प्रतियोगिता में 1 रजत पदक तथा फायर फाइटिंग चैलेंज में 1 कांस्य पदक अर्जित किया।

महिला फायर फाइटर्स डिंपल, माधुरी भंडारी एवं पिंकी रावत ने अल्टीमेट फायर फाइटर (महिला टीम) श्रेणी में 1 कांस्य पदक तथा स्टेयर रन (फुल फायर गियर-महिला टीम) में 1 रजत पदक प्राप्त किया।

पिंकी रावत ने स्टेयर रन (फुल फायर गियर-व्यक्तिगत) में 1 कांस्य पदक जीता।

डिंपल रावत ने कुल 6 पदकों के साथ प्रतियोगिता में देश के साथ ही एवं उत्तराखण्ड की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। डिंपल ने स्टेयर रन (फुल फायर गियर-मिक्स टीम) में 1 स्वर्ण पदक, स्टेयर रन (कैज़ुअल-मिक्स टीम) में 1 स्वर्ण पदक, स्टेयर रन (फुल फायर गियर-व्यक्तिगत) में 1 रजत पदक, स्टेयर रन (कैज़ुअल-व्यक्तिगत) में 1 कांस्य पदक अपने नाम किया। उनकी यह प्रदर्शन न केवल उत्तराखंड के लिए, बल्कि भारत के लिए भी अत्यंत गौरव का विषय रहा।

CM sir ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि “हमारे फायर कर्मियों द्वारा जीता गया हर पदक केवल एक जीत नहीं, बल्कि यह समर्पण, शारीरिक फिटनेस और मानसिक दृढ़ता का प्रमाण है, जो उत्तराखंड फायर सर्विस की पहचान है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे अग्निशमन योद्धा न केवल जीवन रक्षक के रूप में, बल्कि वैश्विक चौंपियन के रूप में उभरे हैं।” 

विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स 2025 में यह उपलब्धि न केवल विभागीय, बल्कि राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है, जो वर्दीधारी सेवाओं की अटूट निष्ठा, अनुशासन और उत्कृष्टता का साक्षात प्रमाण भी है।

Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.