Uttrakhand: आउटसोर्स से योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
Nitin Gadkari / बड़ी ख़बर:दोपहिया वाहनों को अब नहीं देना होगा टोल टैक्स: गडकरी
Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स वसूले जाने की खबरों का जोरदार खंडन किया है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर स्पष्ट किया कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। गडकरी ने लिखा, “दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स लेने का कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है। इन्हें टोल से पूरी तरह छूट जारी रहेगी।”
गडकरी के इस बयान ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है जो यह दावा कर रही थीं कि 15 जुलाई से बाइक और स्कूटर पर भी टोल वसूला जाएगा। जानकारी के अनुसार, जब कोई ग्राहक दोपहिया वाहन खरीदता है तो उसी समय टोल टैक्स की राशि एकमुश्त वसूली जाती है। इसके चलते टोल प्लाजा पर इनसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता। वर्तमान व्यवस्था के तहत केवल चारपहिया और उससे ऊपर के वाहनों से ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल वसूली की जाती है।
फास्टैग आधारित वार्षिक पास योजना
इसके साथ ही गडकरी ने एक नई योजना की घोषणा भी की है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2025 से फास्टैग आधारित वार्षिक टोल पास योजना की शुरुआत होगी। इस योजना के तहत वाहन मालिक 3000 रुपये में वार्षिक पास खरीद सकेंगे, जिससे वे 200 बार टोल प्लाजा पार कर सकते हैं।
यह पास सिर्फ NHAI और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) के टोल प्लाजा पर मान्य होगा, जबकि राज्य राजमार्गों के अंतर्गत आने वाले टोल बूथों पर यह लागू नहीं होगा।
गडकरी ने इस योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा की वजह से उपज रही परेशानियों को दूर करने के लिए लाई गई है। इसके जरिए टोल भुगतान को एकल और किफायती बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इससे न सिर्फ प्रतीक्षा समय और जाम में कमी आएगी, बल्कि टोल प्लाजा पर होने वाले विवाद भी घटेंगे।
Add Comment