Breaking News :

UP News : योगी-राज में अयोध्या को मिलेगा एक और पथ का तोहफा, राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ के बाद अब अयोध्या में बनेगा भरत पथ

UP News : गरीब ओबीसी बेटियों की शादी में 20 हजार रुपये अनुदान दे रही है योगी सरकार

UP News : बुनियाद मजबूत कर बच्चों की प्रतिभा निखार रही योगी सरकार

UP News : आठ साल में 62 फीसद बढ़ी यूपी में ट्रैक्टर्स की संख्या

दिव्यांग पेंशन योजना की पहुँच में पारदर्शिता और पूर्णता सुनिश्चित करें: CM योगी

महाराष्ट्र सरकार में छगन भुजबल की फिर से वापसी, मंत्री पद की ली शपथ

मुंबई में भारी बारिश ने मचाई तबाही : अंधेरी सबवे जलमग्न, पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित

सुरक्षा मुहैया नहीं कराने के कारण पहलगाम में 26 लोग मारे गए, खुद पीएम मोदी ने रद्द कर दिया था अपना दौराः मल्लिकार्जुन खड़गे

तीरा और मेबेलिन ने लॉन्च किया ‘टॉक ब्यूटी टू मी’ विद सुहाना खान, तीरा पर लॉन्च हुई ब्यूटी सीरीज़

प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से फोन पर की बात, कहा- आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में हम रहेंगे एक

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Parquet Courts on Resisting Nihilism & Why Tourism in Dubai is booming the world.

Wednesday, 21 May 2025

GST कलेक्शन ने बनाया ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड, भर गया सरकार का खजाना

GST Collection: इस साल मई का महीना शुरू होते ही अर्थव्यवस्था के मोर्च पर भारत के लिए अच्छी खबर है. भारत का जीएसटी कलेक्शन अप्रैल में बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने के 2.10 लाख करोड़ रुपये से 12.6 फीसदी अधिक है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनुसार जीएसटी कलेक्श में बढ़ोतरी आर्थिक गतिविधि से बढ़ने और सरकार की ओर से निर्धारित कानूनों और प्रणाली का पालन करने के बाद हुई है.


अब तक का सबसे ज्यादा GST कलेक्शन


भारत सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2024 में जीएसटी कलेक्शन 2.10 लाख करोड़ रुपया था. यह 1 जुलाई 2017 को नए टैक्स सिस्टम लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन था. इस साल अप्रैल में घरेलू लेनदेन से जीएसटी कलेक्शन 10.7 फीसदी बढ़कर 1.9 लाख करोड़ रुपया हो गया, जबकि इंपोर्टेड सामानों से टैक्स 20.8 फीसदी बढ़कर 46,913 करोड़ रुपया हो गया. अप्रैल महीने के दौरान रिफंड जारी करने की राशि 48.3 फीसदी बढ़कर 27,341 करोड़ रुपये हो गई.


भर गया सरकार का खजाना


इस साल मार्च के दौरान जीएसटी कलेक्शन पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 9.9 फीसदी बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपया हो गया. चरणबद्ध तरीके से जीएसटी कलेक्शन इस साल फरवरी में दर्ज 1.84 लाख करोड़ रुपये के टैक्स से 6.8 फीसदी अधिक था. मार्च में ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू में सीजीएसटी (सेंट्रल जीएसटी) से 38,100 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी से 49,900 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी से 95,900 करोड़ रुपये, कंपनसेशन सेस से 12,300 करोड़ रुपये शामिल थे.


इन पांच राज्यों ने दिया सबसे ज्यादा टैक्स


इसकी तुलना में, फरवरी में सीजीएसटी कलेक्शन 35,204 करोड़ रुपया, राज्य जीएसटी 43,704 करोड़ रुपया, इंटीग्रेटेड जीएसटी 90,870 करोड़ रुपया और कंपनसेशन सेस 13,868 करोड़ रुपया रहा. मार्च में जीएसटी कलेक्शन में महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश टॉप पांच राज्यों में शामिल रहे.  महाराष्ट्र ने मार्च में 31,534 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जो पिछले साल मार्च की तुलना में 14 फीसदी अधिक है.


कर्नाटक से 13,497 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ, जो सालाना आधार पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी है.  गुजरात ने 12,095 करोड़ रुपए का योगदान दिया, जो मार्च 2024 से 6 फीसदी की बढ़ोतरी है. तमिलनाडु ने 11,017 करोड़ रुपये का जीएसटी भरा, जो 7 फीसदी अधिक है. उत्तर प्रदेश से  9,956 करोड़ रुपये को जीएसटी कलेक्शन हुआ, जो सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी है.

Read Previous

Samsung goes big in India factory ever created

Read Next

Samsung goes big in India factory ever created

Add Comment

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.