Doctors Warn Sugary Drinks Marketed as ORS May Endanger Children’s Health
रेलवे कर्मचारियों को मोदी सरकार की ओर से दिवाली पर तोहफा, मिलेगा 78 दिनों का बोनस
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिवाली और छठ पूजा से पहले रेल कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार (24 सितंबर 2025) को हुई बैठक में 10.91 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के बोनस के रूप में 1865.68 करोड़ रुपये के भुगतान को मंजूरी दी. सरकार ने कहा है कि रेलवे कर्मचारियों को इस बोनस का भुगतान दिवाली से पहले ही कर दिया जाएगा.
मोदी कैबिनेट ने बिहार में बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया तक रेलवे की डबल लेन को मंजूरी दी है, जिस पर 2,192 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "अब तक यह सिंगल लाइन थी, जिसकी क्षमता सीमित थी. डबल लेन होने के बाद इसकी क्षमता बढ़ेगी."
बिहार में NH-139W के साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड के हाइब्रिड एन्युइटी मोड़ पर निर्माण को मंजूरी दी. इसकी कुल परियोजना की लंबाई 78.942 किलोमीटर होगी और इसकी लागत 3,822.31 करोड़ रुपये होंगे. जहाज निर्माण, मरीन फाइनेंसिंग और घरेलू क्षमता को बढ़ावा देने के लिए 69,725 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी गई है.
Add Comment